मां विंध्यवासिनी मित्र मंडल का पारिवारिक रंगारंग सांस्कृतिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
देवास। मां विंध्यवासिनी मित्र मंडल द्वारा पारिवारिक रंगारंग सांस्कृतिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन भगत श्री गार्डन, चंदाना रोड, देवास में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 10 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा मां विंध्यवासिनी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर श्री जय सिंह ठाकुर, गजरा गियर लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट श्री अमिताभ तिवारी, समाजसेवी श्री संजय शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट इंदौर श्री अजय मिश्रा, विंध्य सोशल ग्रुप इंदौर के डॉ. आर.एन. मिश्रा, समाजसेवी श्री टी.पी. तिवारी तथा मित्र मंडल के संरक्षक श्री अखिलेश मिश्रा उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत मित्र मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल श्रीफल भेंटकर किया गया। स्वागत भाषण मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी ‘बाबा जी’ ने दिया, वहीं मंडल की प्रगति प्रतिवेदन रिपोर्ट वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री राम पदारथ मिश्रा ने प्रस्तुत की। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि “इस प्रकार के आयोजन समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं को सशक्त बनाते हैं। मित्र मंडल द्वारा किए जा रहे सांस्कृतिक प्रयास सराहनीय हैं।” उद्बोधन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भक्ति गीत, राष्ट्रगीत और बघेली लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया, वहीं दर्शकगण भी तालियों और उत्साह से झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान नए सदस्यों एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। महिला सम्मान के तहत 10 लकी ड्रॉ आयोजित किए गए जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बने। मित्र मंडल ने वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं, 12वीं तथा उच्च शिक्षा एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही मित्र मंडल द्वारा आयोजित खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। मित्र मंडल के महामंत्री अरुण मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर कुल 95 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र मिश्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्राचार्य सुशील कुमार तिवारी ने किया। अंत में सभी सदस्य सपरिवार सहभोज में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मित्र मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments