डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रतिमा की गंदगी पर जताई नाराज़गी
देवास। मिसाइल मैन और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर विभाग के अध्यक्ष हाजी शाहिद शेख (गोलू हाजी) के नेतृत्व में देवास शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने कलाम साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम, विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी में उनके जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मुदस्सर हाजी, सोहेल अली, बाबूलाल भाट, भारत लाभाने, शाहिद खान गोलू सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान देवास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देखा कि कलाम साहब की प्रतिमा के आसपास गंदगी और धूल जमी हुई थी, जिसे देखकर सभी कांग्रेसजन आक्रोशित हो उठे इस पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि “नगर निगम को शहरभर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की नियमित साफ-सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए। खासतौर पर जयंती और पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर इन स्थानों की सफाई और विद्युत सजावट सुनिश्चित की जानी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि यह दुखद है कि देवास से एक भी भाजपा नेता मिसाइल मैन डॉ. कलाम की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने या सफाई करने नहीं पहुंचे, जबकि भाजपा के नेता अक्सर महापुरुषों के सम्मान की बातें करते हैं, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने और समाज में शिक्षा, विज्ञान एवं एकता का संदेश फैलाने का संकल्प दोहराया।
0 Comments