देवास जिले के सभी स्कूलों में ‘’विश्व हाथ धुलाई’’ दिवस मनाया गया
देवास 15 अक्टूबर 2025/ देवास जिले के सभी स्कूलों में ‘’विश्व हाथ धुलाई दिवस’’ मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों को हाथ धुलाई के तरीके एवं हाथ धुलाई से होने वाले फायदे एवं महत्व के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि विश्व हाथ धुलाई दिवस हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दिवस बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के एक प्रभावी और सस्ते तरीके के रूप में उचित हाथ स्वच्छता का माध्यम है। विश्व हाथ धुलाई दिवस हाथ धोना क्यों महत्वपूर्ण है, इसके बारे में लोगों को शिक्षित करना और उन्हें अच्छी हाथ स्वच्छता की आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है इस अवसर पर श्री अजय कुमार मिश्रा डीपीसी, सहायक परियोजना समन्वयक सुजीत पवार प्रधानाध्यापक सुरेश ठाकुर, जन शिक्षक निसार खान, सुनील चौधरी, विजय वर्मा,सुरेंद्र सिंह खींची, एवं माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 का स्टाफ उपस्थित रहा !
0 Comments