एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
शासकीय विधि महाविद्यालय देवास द्वारा
देवास: एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार निर्देशों के परिपालन में आदरणीय डॉ. एच.एल. अनिजवाल अतिरिक्त संचालक उज्जैन संभाग के संरक्षण में एवं शासकीय विधि महाविद्यालय देवास के प्राचार्य डॉ अजय कुमार चौहान के अध्यक्षता में संपन्न किया गया। वेबीनार का विषय" डिकोडिंग द चेंजेस इन न्यू क्रिमिनल लॉज़ फ्रॉम विक्टिम पर्सपेक्टिव" रहा। वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सुनिष्ठा मोघे असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ़ लॉ, वाघोली पुणे रहीं। मुख्य वक्त द्वारा नए क्रिमिनल लॉ में पीड़ितों को उपलब्ध उपचार, पुरानी विधि से नई विधि की तुलना एवं भविष्य में इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जिसका प्रमुख वक्ता द्वारा उत्तर दिया गया। वेबीनार की संयोजक डॉ. भारती जोशी, सह-संयोजक प्रोफेसर अर्पित जैन, आईटी प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी श्री संदीप सिंह रावत, ग्रंथपाल श्रीमती कौशल्या सुतार, कंप्यूटर ऑपरेटर सुश्री मेघा सोलंकी, आयोजक समिति में डॉ. बद्री लाल मालवीय, प्रोफेसर ज्योति जोशी, प्रोफेसर किरण बगाना, श्री दीपेन्द्र सिंह पंवार, एवं श्री प्रतिक जोशी रहे।
0 Comments