श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप का दिवाली मिलन समारोह आयोजित
देवास। श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष बंटी मंगरोलिया ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन ग्रुप के सभी सदस्यों के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप की डायरेक्टर मुस्कान राठौर ने बताया कि समारोह में “अपने मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने फटाके फोड़कर, नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम के माध्यम से दिवाली को उल्लासपूर्वक मनाया। समारोह में ग्रुप के सदस्यों ने एकजुटता, सहयोग और भाईचारे का संदेश देते हुए एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

0 Comments