नार्मदीय ब्राह्मण समाज का पंचम गरबा महोत्सव संपन्न
देवास। नवरात्रि पर्व पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति, देवास द्वारा स्वस्तिक मांगलिक परिसर में गरबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माँ दुर्गा जी की आरती एवं माँ नर्मदाष्टक पाठ से की गई, तत्पश्चात मातृशक्ति, भगिनियो एवं बालिकाओं ने जयकारा ग्रुप, माँ आद्याशक्ति ग्रुप, झूमता निमाड़ ग्रुप, माझी अम्बा ग्रुप के माध्यम से निमाड़ी व पारम्परिक भजनों पर सामूहिक रूप से गरबा नृत्य की रंगारंग, मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों द्वारा सामूहिक रूप से गरबा नृत्य किया गया, सभी समाज जन ने फरियाली की महाप्रसादी ग्रहण की । सचिव रितेश चौरे ने बताया कि युवा संगठन एवं नार्मदीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति देवास द्वारा लगातार पांच वर्षों से गरबा महोत्व आयोजित किया जा रहा है। गरबा महोत्सव को सफल बनाने में युवा संगठन अध्यक्ष शुभम केश्वरे, वरुण जोशी, सत्यजीत चौरे आदि की भूमिका सराहनीय रही। नार्मदीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति अध्यक्ष प्रदीप चिंचे, नार्मदीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनोज शुक्ल, महिला मंडल अध्यक्ष रंजना मलतारे सहित वरिष्ठ समाजजनों ने गरबा महोत्सव को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं सभी समाजजन को धन्यवाद प्रेषित कर आभार माना ।

0 Comments