देवास। भारत विकास परिषद देवास शाखा द्वारा सेवा कार्य के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर को सदस्यों द्वारा जिला दिव्यांग बालक छात्रावास में 4 डबल डेकर पलंग जिस पर 8 बच्चे सो सकते हैं दान किए गए। संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन भी आयोजित किया गया, जिसमें सबसे पहले छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र सिंह खींची का सम्मान किया गया। 10 शिक्षकों व कर्मचारी का सम्मान श्रीफल व रुमाल से व स्वल्पाहार एवं 50 विकलांग बच्चों मिठाई, चिप्स, फ्रूटी वह अन्य सामान वितरित की गई। बच्चों ने बहुत ही उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. मीना राव, बबलू राव , सचिव अंतिम अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य अशोक जाधव, सुरेश डासानिया, निर्मला भाभी, विक्रम आप्टे, हेमंत वर्मा, श्रीमति मीना वर्मा उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कीर्ति चव्हाण ने दी।

0 Comments