जिलास्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिताओं में उभरे विभिन्न प्रतिभाओं के अक्स
जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई आयोजित
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास का स्थल हैं और युवा उत्सव प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच हैं। आज आयोजित पोस्टर एवं स्थल चित्रण प्रतियोगिता जहॉ विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति को बढाती हैं वही प्रश्न मंच जैसी प्रतियोगिता विद्यार्थियों की जागरूकता की परख करती है। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय हाटपिपल्या, श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपिपल्या, शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय देवास, शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास एवं प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास की (कुल 05) टीमों ने प्रतिभागिता की।
जिसमें प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास की टीम की मनीषा कुलथिया, बबली सिंह एवं शिवानी नागर प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय देवास के अल्फेज खान, भारत मीणा और राम चौधरी तथा तृतीय स्थान पर शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की माही राठौर, शिवानी सरोनिया, प्रणीता मिश्रा रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास, शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय देवास, शासकीय बी.एड. महाविद्यालय देवास, श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपिपल्या, शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द, श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास की कुल 06 टीम के प्रतिभागी सम्मिलित रहे जिसमें प्रथम- सोहेल मंसुरी श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास, द्वितीय- खुशी साहनी शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास एवं तृतीय - श्रृद्धा चिल्लोरिया शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय देवास रही।
इसी प्रकार स्थल चित्रण प्रतियोगिता में शासकीय बी.एड. महाविद्यालय देवास, श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपिपल्या, श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास की कुल 03 टीमों ने भागीदारी की। प्रथम स्थान पर विनिता पाटीदार श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपिपल्या, द्वितीय-साधना कुरील शासकीय बी.एड. महाविद्यालय देवास एवं तृतीय स्थान- निहालिका सिसोदिया श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास रही।
सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगें। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में डॉ. आर.एस. अनारे, डॉ. दीप्ति ढवले, डॉ. बी.एस.जाधव, डॉ. मधुकर ठोमरे, डॉ. जरीना लोहावाला, डॉ. ममता झाला, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. भारती कियावत, डॉ. शशि सोलंकी, डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. प्रतिमा रायकवार, डॉ. संजय गाडगे, राकेश कोटिया, नीरज जैन, डॉ. लता धुपकरिया, डॉ.सत्यम सोनी, डॉ. मनोज मालवीय, डॉ. लीना दुबे, डॉ.रेखा कौशल, डॉ. भारती वास्केल, डॉ.सचिन दास, गठित विभिन्न समितियों के प्राध्यापक, डॉ. सीमा परमार, डॉ. कैलाश यादव, श्री दीपक अटारिया, डॉ हेमन्त मण्डलोई, जितेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ, माया ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। विभिन्न महाविद्यालयों से आए दल प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ. संजयसिंह बरोनिया ने किया तथा आभार डॉ. रजत राठौर ने व्यक्त किया।

0 Comments