नगर निगम आयुक्त श्री दलीप कुमार ने किया वार्डो की सफाई कार्य व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण
देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा शहर की सफाई कार्य व्यवस्था का सतत रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण मे कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले दरोगाओं के साथ ही हाजरी लगाकर काम नही करने वाले सफाई कर्मियों एवं लंबे समय से कार्य से अनुपस्थित कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश निगम प्र. स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये गये।
आयुक्त के द्वारा शनिवार 25 अक्टुबर को प्रात: 7.30 बजे से शहर के वार्ड क्रमांक 17, 18, 19 एवं 21 मे सफाई व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वार्ड 17 मे सोनिया गांधी नगर, दिग्गीराजा नगर मे कचरा पाईंट पाये जाने पर दरोगा को मौके पर सख्त निर्देश दिये गये कि इन क्षेत्रों मे कचरा सार्वजनिक स्थानों पर नही पाया जाना चाहियें अन्यथा आगामी निरीक्षण मे कार्यवाही की जावेगी। इसी वार्ड मे लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले एक सफाई मित्र की सेवा समाप्त करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर दिये गये।
आयुक्त के द्वारा वार्ड 18 मे स्थित बावडीया मे निरीक्षण के दौरान अमर नामक व्यक्ति द्वारा अपने घर के नजदीक ही सार्वजनिक स्थान पर घर का कचरा फैंक कर गंदगी फैलाने पर इस के विरूद्ध 5 सौ रूपये की चालानी कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी व एसआई को दिये गये। आयुक्त के द्वारा वार्ड 19 ढांचा भवन मे सरस्वती स्कुल के पास जगह जगह खुले प्लाटों पर लोगों द्वारा कचरा फैंका गया था। जिन लोगों द्वारा कचरा फैंका गया जाता है उन्हें चिन्हीत करें, इनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये साथ ही संबंधित प्लाट मालिकों को सूचना पत्र जारी करें कि वे अपने प्लाट पर फेंसिंग करें।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित आधार बैस अटेन्डेंस की उपस्थिती की जांच वार्ड दरोगाओं से की गई तथा निर्देशित किया गया कि जो कर्मचारी हाजरी लगाने के पश्चात सौंपा गया कार्य कार्य नहीं करते हैं उनके विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित करें। वार्ड 21 के दरोगा भरत के द्वारा कार्य मे लापरवाही करने, सफाई व्यवस्था मे प्रभावी नियंत्रण नही रखने पर नोटीस जारी किरने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त के द्वारा इन वार्डो मे घरों घर कचरा संग्रहण गाडीयों के मौके का निरीक्षण किया गया। गाडीयों पर चालक व हेल्पर को सख्त निर्देश जारी किये गये कि निश्चित समयावधी मे पूरे वार्ड के घरों से कचरा संग्रहित करें। आयुक्त के निरीक्षण मे निगम स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार व वार्ड दरोगा उपस्थित रहे।

0 Comments