लोकनायक जयप्रकाश नारायण को एवं डॉ. लोहिया को याद किया जाएगा
देवास। संपूर्ण क्रांति की अवधारणा के जनक, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती एवं समतामूलक समाज की रचना के पक्षधर, समाजवादी चिंतक डॉ.राममनोहर लोहिया की 58वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुण्यस्मरण एवं वर्तमान समय में हिमालय की दुर्दशा एवं नदियों के संरक्षण पर परिचर्चा का आयोजन 12 अक्टूबर रविवार को एक निजी कॉलेज में आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी समाजवादी विचारक जे.डी.यू के पूर्व महासचिव धर्मेन्द्र तिवारी, सूर्यदेवसिंह एवं इकबाल मंसूरी ने देते हुए बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण का देवास से गहरा नाता रहा है। डॉ. लोहिया द्वारा आजादी की लड़ाई के अलावा हिमालय बचाओ, नदियों के रख रखाव जैसे कई आंदोलनों का मार्गदर्शन किया गया है। परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाजवादी चिंतक अभिभाषक अनिल त्रिवेदी, स्वरूप नायक होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजवादी नेता भैरोसिंह दामोर करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में लोहियावादी मन्नुलाल गर्ग, जे.पी.आंदोलन के सेनानी सरदार महेन्द्रसिंह पंजाबी, हरिओम सूर्यवंशी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्रदीप कानूनगो, विजय गुप्ते, अफजल शेख, भैरव सिंह बागी, राकेश मंडलोई, जावेद शेख, राजेश पटेल, श्याम सोनी, टिनू शर्मा, सरदार सिंह ठाकुर, जगदीश मालवीय, एड.अजमत कुरैशी आदि ने की है।
0 Comments