विज्ञान महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन,,विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
देवास। स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार युवा उत्सव 2025-2026 का आयोजन दिनांक 08,एवं 09 अक्टुबर 2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पलाश्या के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. ममता पथराडे के द्वारा महाविद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न विधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महाविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई जिसमें पोस्टर निर्माण, रंगोली प्रतियोगिता , प्रश्न मंच , वाद-विवाद प्रतियोगिता, एकल गायन , समूह गायन , लोक नृत्य, समूह नृत्य, मूक अभिनय, स्कीट, प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंच संचालन प्रो. नाजनीन पठान के द्वारा किया गया। सर्व प्रथम मॉ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं युवा उत्सव प्रभारी द्वारा किया गया। जिसमें महाविद्यालय स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक परिणाम के आधार पर विद्यार्थीयो के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता में विषय क्या भारतीय ज्ञान परम्परा आज की आधुनिक शिक्षा प्रणाली का विकल्प बन सकती है, पर पक्ष में प्रथम स्थान सचिना कलेशिया द्वितीय स्थान निधि लोधी , तृतीय स्थान कीर्ति चौधरी एवं विपक्ष में नंदिनी हाडा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अल्फैज खान , भरत मीना एवं राम चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मूक अभिनय मे विषय नई पीढी एवं पुरानी पीढी के बीच मे अंतर का संदेश विद्यार्थीयो द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें निधि लोधी, वैष्णवी शर्मा, अर्चिता गौड, दीपिका तॅवर, नंदिनी हाडा ग्रुप के द्वारा प्रस्तुती दी गई। इसी प्रकार भारतीय संस्कृती एवं भारतीय ज्ञान परम्परा को सार्थक करते हुए लोक नृत्य एकल में वैष्णवी शर्मा ने प्रथम स्थान, नंदिनी गुर्जर ने द्वितीय स्थान एवं सोनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समुह नृत्य एकल में प्रथम स्थान भुमिका गुप्ता द्वितीय स्थान नदिनी हाडा, तृतीय स्थान नंदिनी गुर्जर तथा पोस्टर निर्णाण में प्रथम स्थान श्रृद्वा चिल्लोरिया ने प्राप्त किया। स्कीट में विषय सास-बहु की नोक झोक करवाचौथ स्पेशल में निधि लोधी, अर्चिता गौड, वैष्णीवी शर्मा ने प्रस्तुती दी। रंगोली प्रतियोगिता में निधि लोधी प्रथम स्थान कार्टुनिग में विकास डोडवे ने प्रथम स्थान तथा क्लेमॉडलिंग में सपना परिहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में सचिना कलेशरिया ने प्रथम स्थान एवं दिपिका तॅवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियातथा समुह गायन में सचिना कलेशरिया ने प्रथम मंजु बडोलिया ने द्वितीय स्थान एवं ज्योति रालोतिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये। युवा उत्सव समिति में प्रभारी डॉ. ममता पथराडे एवं सह प्रभारी डॉ. ममता शाक्य, डॉ. प्रेमलता चौहान एवं प्रो. गिरिश शिव, डॉ. श्याम कापडे, प्रो. नाजनीन पठान रहें। अनुशासन समिति में अशोक पटेल, नितिन यादव, विजय कहार रहे। तकनीकी सहयोग जैद अहमद का रहा एवं आभार डॉ. ममता शाक्य ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
0 Comments