राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में देवास जिले के खिलाड़ी होंगे शामिल
देवास। ग्वालियर में 04 से 08 अक्टूबर 2025 तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देवास जिले से उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए।बालिका वर्ग में दीक्षित ठाकुर, अर्पण सिंह, तथा बालक वर्ग में अक्षत जाधव, फैजान शेख, केयूर टेटवाल ,शरद सोलंकी अयान, ध्रुव , कुलदीप, सानिध्य, अभिषेक , गौरव, अमन, प्रथम हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए एशियाई जज प्रवीण ढोबले, राजीव चौहान, शिव प्रजापत, विवेक बंजारे, करिश्मा सोलंकी एवं विद्यालय संचालकों में ज्योति देशमुख , शकील कादरी, उस्मान शेख, सैयद रियाज हसन ने कहा कि ये खिलाड़ी देवास जिले का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता हेतु सभी खिलाड़ियों को उज्जैन संभाग के कोच ऋषभ यादव एवं महिमा साथ ही एवं टीम मैनेजर पुरुषोत्तम राठौर के मार्गदर्शन में रवाना किया गया। यह जानकारी देवास कराते कोच शिव प्रजापत ने दी।

0 Comments