दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय टीएल एम मेला आयोजित
देवास:दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के अंतर्गत जिला स्तर पर टी एल एम मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार मिश्रा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मेले में दिव्यांग बच्चों , शिक्षकों द्वारा टी एल एम का निर्माण किया गया।मेले का अवलोकन सभी विकास खंडों सेआए हुए दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों द्वारा किया गया । अभिभावको ने बच्चों के टीएलएम देखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की ।इसी प्रकार से टीएम मेला आयोजन के लिए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए। समस्त एम आर सी द्वारा भी टीएलएम मेले में सहयोग किया गया ।टीएम मेले में 250 से अधिक अभिभावकों बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा टी एल एम का अवलोकन किया गया। मेला एपीसी रेनू गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। प्रफ्फुल द्विवेदी एवं छात्रावास वार्डन सुरेंद्र खींची का विशेष सहयोग रहा।

0 Comments