स्वर संचार समूह की यादगार प्रस्तुतियों का आयोजन सम्पन्न
देवास । स्वर संचार समूह द्वारा रेखा ,अमिताभ एवं मनमोहन देसाई की फिल्मो के शानदार मस्ती भरी गीतों का शानदार सफल आयोजन 11 अक्टूबर को जाल सभागृह मे आयोजक और संयोजक दिनेश कुमार बावने ,सहसंयोजक रामकुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व मे किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मदनलाल कहार पूर्व सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड, संगीत विशेषज्ञ डॉ .ओ .पी .गंगे, सुनील मालवीय थे।
कार्यक्रम में डॉ .कीर्ति चतुर्वेदी ,माया तिवारी , योगेश विंझे ,भारती होलकर ,अजित श्रीवास्तव , सीमा शर्मा ,शैलजा शर्मा , राम कुमार शर्मा , दिनेश कुमार बावने ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दी। संचालन राजेश गोधा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी मदनलाल कहार को सनातन प्रहरी सम्मान एवं गायिकी और कला क्षेत्र में मालवा क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली हस्तियों कत्थक नृत्यांगना स्मृति आदित्य को नटराज , देवेंद्र पंडित को महेंद्र कपूर अवार्ड, इकबाल खान को रफी एवं बॉलीवुड सिंगर सुनील बावनिया को किशोर कुमार अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी गायक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओ का भरपूर मनोरंजन किया।
0 Comments