श्री राजपूत करणी सेना कालवी विचारधारा के कार्यकारणी देवास जिलाध्यक्ष मनोनीत
देवास। देश के सबसे बड़े राजपूत संगठन “श्री राजपूत करणी सेना” (कालवी विचारधारा) में निष्ठा, समर्पण और समाज सेवा के लिए पहचान रखने वाले जितेन्द्र सिंह गोहिल (बिजपुर) को जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग प्रताप सिंह जी और संगठन के प्रदेश प्रभारी ठा. जसवंत सिंह रूंजी (मध्यप्रदेश) द्वारा की गई है। श्री गोहिल के मनोनयन पर श्री ईश्वर सिंह जी राठौड़ और श्री नितीन सिंह जी कुशवाह प्रदेश महामंत्री सहित कई पदाधिकारी व इष्ट मित्रो ने बधाई दी। इस दौरान उनसे अपेक्षा की गई है कि वे संगठन की गरिमा, अनुशासन एवं एकता को सर्वोपरि रखते हुए समाज सेवा और संगठन विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रदेश प्रभारी ठा. जसवंत सिंह रूंजी ने कहा कि “जितेन्द्र सिंह गोहिल एक सक्रिय, ऊर्जावान और समर्पित कार्यकर्ता हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे करणी सेना की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में अग्रणी रहेंगे।”
0 Comments