जिला पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक श्री हितेश पाटिल को प्रथम अनुभाग के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया
देवास: पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आज दिनांक 11.10.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम,समस्त एसडीओपी,समस्त थाना/चौकी के प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में निम्न बिंदूओ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,अपराध समीक्षा बैठक में समस्त थानों का 25 पैरामीटर के आधार पर आंकलन किया गया । जिनकी रैंकिंग जारी की गई जिसमें प्रथम सिविल लाइन थाना देवास रहा इसी प्रकार अनुभागवार भी रैंकिंग जारी की गई जो कि जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक देवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक श्री हितेश पाटिल को पुरस्कृत किया गया एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी गई । प्रथम अनुभाग के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया एवं पुरे अनुभाग के पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई ।
इसी प्रकार माह सितम्बर में सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार के रुप में सिविल लाईन में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राकेश तिवारी द्वारा दिनांक 09.09.2025 को अत्यंत सजगता एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए नागूखेड़ी बायपास पर रात्रि गश्त के दौरान स्कॉर्पियों से 02 आरोपियों को 02 देशी पिस्टल मय कारतूस के गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक उपनिरीक्षक राकेश तिवारी को माह सितम्बर 2025 का "सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । रैंकिंग की यह प्रणाली आगामी माह में भी जारी रहेगी ।
सभा के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की प्रशंसा की गई एवं कार्य को इसी प्रकार और अधिक गुणवत्ता के साथ एवं समयावधि में करने हेतु प्रेरित कर अपराध समीक्षा बैठक का समापन किया ।

0 Comments