सर्व समाज शारदीय गरबा शरद पूर्णिमा के अवसर पर संपन्न
देवास। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर 06 अक्टूबर को गंगा पैराडाइज मैरेज गार्डन में शारदीय गरबा उत्सव ग्रुप ने सर्व समाज के साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया। नन्ही बालिकाओं, युवक-युवतियाँ,महिलाओं सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं खीर ग्रहण के साथ उपहार, मोमेंटो भी प्राप्त किया।
मुख्य रूप से नव-युग उत्सव समिति की नृत्य प्रशिक्षक रेणु खरे की बालिकाओं ने अपने नृत्य प्रस्तुति की विविधताओ से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की संयोजिका अनुपमा श्रीवास्तव ने अपने उद्बबोधन में कहा कि शरद पूर्णिमा में गरबा नृत्य सिर्फ मनोरंजन नहीं अपितु यह हमें एकजुट करते हुए,
हमे हमारी संस्कृति और परंपराओं की जड़ो से जुड़े रहने का संदेश देता है। कार्यक्रम का संचालन सुधा पाटीदार ने कर दर्शकों का मन मोह लिया। नेहा श्रीवास्तव, ज्योति साहा,रंजना दुबे, सीता श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा। अंत में आभार अनुपमा वर्मा ने माना।
0 Comments