लायंस क्लब देवास गोल्ड ने सेवा सप्ताह संपन्न
देवास। सेवा ही जीवन का सार है। महान कार्य छोटे-छोटे कार्यों से बनते हैं।अच्छाई ही एकमात्र ऐसा निवेश है जो कभी विफल नहीं होता। जब हम दूसरों की सेवा करते हैं, तो हम स्वयं पर भी काम कर रहे होते हैं। इसी आधार पर लायंस क्लब देवास गोल्ड ने सेवा सप्ताह के तहत सेवा गतिविधियां की 2 से 9 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया गया। सेवा गतिविधि में पहले दिन श्री हरि गार्डन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें एक्यूप्रेशर पद्धति के द्वारा लोगों का इलाज किया। न्यू चिल्ड्रन स्कूल में गुड टच बेड टच के बारे में सेमिनार लगाया गया उसके बाद वरिष्ठ नागरिक संस्थान में वृद्धजनों का श्रीफल और शाल से सम्मानित किया गया। सेवा गतिविधि में दिव्यांग बच्चों को भोजन करवाया। विद्याकुंज स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इन अवसरों पर क्लब की अध्यक्ष हिना राठौर, सचिव तरुणा जाट, कोषाध्यक्ष नेहा छाबड़िया, सोफिया कुरैशी, समीर नईम दीदी ,डॉ. मनीषा बापना, ला.लक्ष्मी राव, ला सोनल शर्मा, ला. सुषमा अरोड़ा, ला.पूजा अरोड़ा, ला.कल्पना सिंह, मोनिका राणा, ला. शकुंतला बलवानी, ला.आशा पटेल, ला. भूमिका शर्मा और क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments