रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों को "टीचर एक्सीलेंस अवार्ड " से सम्मानित
भौंरासा - रोटरी क्लब आफ भौंरासा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सात शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय रोटरी मण्डल -3040 द्वारा निर्धारित योजना अनुसार " टीचर एक्सीलेंस अवार्ड "से सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक मांगीलाल चावड़ा उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ रूपसिंह नागर ने की। अतिथियों का स्वागत रोटे प्रदीप मंत्री ने किया। सम्मानित शिक्षकों में सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश सिंह यादव सहित, श्रीमती किरण शिन्दे बालक उमावि ,श्रीमती रेखा उपाध्याय कन्या प्रावि, कन्हैयालाल खाटवा बालक प्रावि, संतोष यादव बालक मावि, तृप्ति लाहोटी कन्या उमावि भौंरासा व राजेन्द्र सिंह यादव, हाईस्कूल संवरसी को सम्मान पत्र, शाल-श्रीफल भैंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अतिथि उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब भौंरासा द्वारा पिछले 23 वर्षों से नियमित रूप से किए जा रहे शिक्षक सम्मान कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए, वर्तमान चुनौती पूर्ण समय में शिक्षकों की महती भूमिका व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए शिक्षकों से उत्कृष्ट शिक्षक व राष्ट्र निर्माता बनने का आव्हान किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में क्लब अध्यक्ष ने शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा व संस्कार को विद्यार्थी जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में क्लब अध्यक्ष ने शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा व संस्कार को विद्यार्थी जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव रोटे किशोर कुमार वर्मा ने किया व आभार रोटे रघुवीर सिंह ठाकुर ने माना।
0 Comments