Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी के अवसर पर निकला पथसंचलन हजारों स्वयंसेवक सम्मलित हुए

शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी के अवसर पर निकला पथसंचलन  हजारों स्वयंसेवक सम्मलित हुए
देवास। हिंदू समाज के संगठन में भारत ही नही अपितु पूरे विश्व का कल्याण निहित है,क्योंकि हिंदू ही कहता है "वसुधेव कुटुंबकम" एवं "सर्वे भवंतु सुखिन", यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्री स्वप्निल कुलकर्णी ने देवास नगर के विजयादशमी उत्सव के मुख्य वक्ता के रूप कहीं। 
      श्री कुलकर्णी ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा की संघ कोई नया काम नहीं कर रहा है संघ हजारों वर्ष पूर्व की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है, जिस प्रकार पूर्व में विश्व को भारत से ज्ञान एवं संस्कृति प्राप्त कर था उसी परंपरा को संघ आगे बढ़ा रहा है। संघ का समाज से एक आव्हान है, अब संघ को देखो मत, संघ के साथ जुडो संघ के साथ चलो, और संघ के विचारों के साथ में अपने-अपने स्थान पर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन करो। श्री कुलकर्णी जी ने कहा कि संघ कुछ नहीं करेगा संघ सिर्फ संवेदना से युक्त धर्म पर चलने वाले स्वयंसेवक का शाखा के माध्यम से निर्माण करेगा, वह स्वयंसेवक अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए, सभी को साथ लेकर समाज के कष्टों को दूर करेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों श्री विजयादशमी उत्सव पर प्रतिवर्ष निकाला जाने वाला पारंपरिक पथ संचलन इस वर्ष 2 अक्टूबर गुरुवार को दशहरा मैदान पुलिस लाइन से निकाला जाएगा। इस विजयदशमी उत्सव की अध्यक्षता प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ श्री गिरीश जी मालवीय ने की उनके साथ मुख्य वक्ता श्री स्वप्निल जी कुलकर्णी, देवास विभाग के माननीय संघचालक श्री अजय जी गुप्ता, देवज़ नगर के माननीय संघचालक श्री राजेश जी अग्रवाल रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम शस्त्र पूजन एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवास नगर के इस पथसंचलन का स्वरूप इस वर्ष विराट रहा, विगत कुछ वर्षों से देवास नगर में संचलन बस्तीश: निकाले जाते रहे है, इस वर्ष पूरे देवास नगर का एक ही संचलन निकाला गया जिसमें सभी 32 बस्तियों के हजारों स्वयंसेवक सम्मलित हुए। ध्वज वाहिनी, घोष वाहिनीयों सहित वाहिनियों में हजारों स्वयंसेवकों का यह संचलन कई किलोमीटर लंबा रहा जो नगर के प्रमुख मार्गों को तय करेगा।
पूरे संचलन मार्ग पर हुआ स्वागत
          संचलन पुलिस लाइन दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर राधागंज भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापूरा, जनता बैंक, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, नगर निगम कार्यालय, लाल गेट से स्टेशन रोड की ओर मुड़कर गजरा गियर चौराहा, गायत्री मंदिर से पुनः पुलिस लाइन दशहरा मैदान पहुचा। पूरे मार्ग में 200 से अधिक समाजिक, धर्मिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस भव्य संचलन का स्वागत किया। शताब्दी वर्ष पर निकलने वाला यह संचलन पंच परिवर्तन के विषयों सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य एवं स्व के भाव के जागरण पर केंद्रित रहा। इस हेतु कार्यक्रम स्थल पर गो उत्पाद, स्वदेशी उत्पाद एवं राष्ट्रिय साहित्य के अस्थाई विक्रय केंद्र भी लगाएं जाएंगे।
कार्यक्रम स्थल पर संघ के १०० वर्षों की यात्रा, सेवा कार्य, पंच परिवर्तन सहित अन्य विषयों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...