देवास। राजस्थान के जिला कोटा में नगर निगम कोटा दक्षिण उत्तर, एवं कोटा कुश्ती संघ द्वारा आयोजित चम्बल-राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक किया गया। 13 से 2 अक्टूबर 2025 के 132,वी राष्ट्रीय दशहरा मैला कोटा चम्बल-राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल आयोजन में, हाजी लियाकत हुसैन मिलन को दंगल संरक्षण इन्द्रकुमार दत्ता एवं दंगल आयोजन सचिव मोनु बराड़,काम्पिटेशन डायरेक्टर हरिश शर्मा व काम्पिटेशन सह सचिव कोच भानु प्रताप सिंह व अन्य सदस्यों द्वारा हाजी लियाकत हुसैन मिलन को कुश्ती दंगल की विशेष ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में राजस्थान के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक नामवर पदक विजेता पुरुष एवं महिला पहलवानों ने भाग लिया। चम्बल- राजस्थान केसरी टाइटल खिताब के मुकाबले देखने के लिए हजारों की संख्या में कुश्ती दर्शकों का जन सेलाब उमड़ पड़ा, कुश्ती दर्शकों ने आयोजन में हुए मुकाबले का लुत्फ उठाया। चम्बल -राजस्थान केसरी टाइटल खिताब के आर्कषक कड़े मुकाबले हुए, जिन्हें लाखों रुपए की इनाम राशि के साथ सम्मानित किया गया। आयोजन समिति द्वारा कुश्ती खेल को बढ़ावा देने वाले एवं कुश्ती खेल को प्रमोट करने वाले कुश्ती प्रेमी हाजी लियाकत हुसैन मिलन को सम्मानित किए जाने पर लियाकत हुसैन मिलन ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर देवास शहर के हाजी लियाकत हुसैन मिलन को दंगल संयोजक इंन्द्र कुमार दत्ता एवं सचिव मोनु बराड ने आयोजन में विशेष आमंत्रित किया गया था। आयोजन समिति द्वारा हाजी लियाकत हुसैन मिलन को सम्मानित करने पर मिलन ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

0 Comments