देवास। लक्ष्मीपुरा स्थित मराठा समाज भवन में क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट द्वारा भव्य दशहरा मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और वकीलों का सम्मान करना रहा। इस गरिमामयी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार रहीं। ट्रस्टी अध्यक्ष प्रमोद जाधव, कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष शिंदे ने माँ सरस्वती जी के चित्र एवं शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की। मुख्य अतिथि राजे ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने समाज की एकजुटता, शिक्षा और युवाओं के समग्र विकास पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि समाज का भविष्य इन उभरते हुए प्रतिभावान युवाओं और समर्पित पेशेवरों पर टिका है। कार्यक्रम का सुचारु संचालन समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने किया, जिन्होंने अतिथियों और समाजजन के बीच एक सशक्त संवाद से माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा। अंत में सचिव राजेंद्र लाड ने सभी आगंतुकों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समाज के अनेक वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन समाज के लिए न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि सामाजिक चेतना और प्रेरणा का माध्यम भी बना।

0 Comments