देवास। शहर की सफाई व्यवस्था मे कसावट हो, शहर साफ सुथरा बना रहे इसको सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुये आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो का सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान किसी भी वार्ड क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थानों व निजी प्लाटों पर कचरा पाईंट नही बन पाये इस हेतु दरोगाओं को मौके पर निर्देश दिये जा रहे है।
27 अक्टुबर सोमवार को प्रात निरीक्षण की कडी मे आयुक्त के द्वारा शहरी के 6 वार्डो मे वार्ड क्रमांक 23, 25, 38, 39, 40, 41 का सघन रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मे शहर के मध्य स्थित सुपर मार्केट क्षेत्र के साथ ही जवाहर चौक क्षेत्र की सफाई व्यवस्थाओं को भी देखा गया। सुपर मार्केट क्षेत्र मे गंदगी पाई जाने व कचरे के ढेर लगे होने पर दरोगा को नोटीस देने के निर्देश निगम प्र. स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये गये।
आयुक्त के द्वारा सयाजी द्वार क्षेत्र की चाट चौपाटी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां पर चाय वाले द्वारा चाय के कुल्लडों को सडक पर फैंक दिये गये थे। चाय विक्रेता को नोटीस देने के साथ ही पेनाल्टी लागाये जाने के निर्देश दिय गये। इसी क्षेत्र मे चाट चौपाटी पर खादय सामग्री विक्रय करने वाले व्यवसाईयों के द्वारा खाद्य सामग्री के उपयोग मे आने वाली सामग्री के कचरे को दुकान के पिछे फैंक दिया गया जिससे क्षेत्र मे गंदगी व्याप्त हो गई थी। यहां पर निगम द्वारा व्यवसाईक क्षेत्रों की कचरा संग्रहण गाडी भेजी जाती है परन्तु इन व्यवसाईयों के द्वारा कचरा गाडी मे कचरा नहीं डाला जाता है। इन व्यवसाईयों द्वारा खुले मे कचरा फैंकने पर नोटीस देने के साथ ही इन पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर दिये गये।
आयुक्त के द्वारा वार्ड 39 मे ईदगाह क्षेत्र के निरीक्षण मे ईदगाह के पिछे कचरा पाईंट निर्मित होने पर दरोगा को सख्त चेतावनी देते हुये नोटीस जारी करने के निर्देश दिये गये। वार्ड 41 मे जेल रोड क्षेत्र मे स्थित नाले का निरीक्षण किया गया। नाले से मलबा, कचरा निकालकर सफाई कराने के निर्देश जारी किये गये।

0 Comments