देवास। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) बैंक नोट प्रेस इकाई के अधिकारियों एवं जवानों ने समाजसेवा और जनहित के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महात्मा गांधी जिला अस्पताल में सामूहिक रक्तदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कमांडेंट श्री संदीप कुमार एस, वरिष्ठ निरीक्षक प्रकाश रेड्डी एवं महिला निरीक्षक सिमी एफ सहित बड़ी संख्या में बल के सदस्य उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बल के जवानों ने समाज में सकारात्मक संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। वरिष्ठ कमांडेंट संदीप कुमार एस ने कहा कि सीआईएसएफ केवल देश की औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने में भी हमेशा आगे रहता है। महिला निरीक्षक सिमी एफ ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अन्य महिला कर्मियों को प्रेरित किया। वहीं वरिष्ठ निरीक्षक प्रकाश रेड्डी ने कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल मरीजों की जान बचती है बल्कि यह दान करने वाले के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उल्लेखनीय है कि रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में सीआईएसएफ बल सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में भाग लेकर समाज को सहयोग प्रदान करेंगे। उक्त जानकारी सीआईएसएफ अधिकारी विकास कुमार ने दी।

0 Comments