देवास। अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी का एनाटॉमी विभाग अपनी अनूठी शिक्षण शैली और छात्रों की सक्रिय सहभागिता से मेडिकल शिक्षा में एक नया मानक स्थापित कर रहा है।
15 अक्टूबर 2025, विश्व शरीर रचना दिवस (World Anatomy Day) के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में विभाग की इन उपलब्धियों को विशेष रूप से सराहा गया।
अमलतास विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने एनाटॉमी विभाग की प्रगति पर खुशी जताई। तथा अमलतास विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री मंयकराज सिंह भदौरिया ने प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह भदौरिया को बधाई देते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मुकेश अग्रवाल ने मात्र एक वर्ष में ही इस विभाग को छात्रों का सबसे पसंदीदा विभाग बना दिया है।
प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि “एनाटॉमी चिकित्सा शिक्षा की नींव है और होम्योपैथी के विद्यार्थियों के लिए इसका व्यावहारिक ज्ञान उपचार को अधिक प्रभावी बनाता है।”
उन्होंने विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. मुकेश अग्रवाल की शिक्षण शैली की विशेष प्रशंसा
डॉ. पलक चौकसे जैसे प्रतिभाशाली शिक्षकों की नियुक्ति से सीखने का वातावरण और भी समृद्ध हुआ है। समापन में प्रो. डॉ. मुकेश अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय कॉलेज प्रशासन और विशेष रूप से प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह भदौरिया को दिया,
0 Comments