इनरव्हील क्लब ने किये सामाजिक प्रोजेक्ट
देवास। इनरव्हील क्लब देवास 304 की अध्यक्ष मोनिका जैन के नेतृत्व में सामाजिक प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं एवं सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया तथा एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई। जिसमें सरोज तिवारी का विशेष सहयोग रहा। सरोज तिवारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे सराहनी प्रयास किया जा रहा है उन्होंने अपने घर के पास मंदिर पर एक सुंदर नर्सरी तैयार की है,
जहाँ वे प्रतिदिन दो से तीन घंटे पौधों की सेवा में लगाती हैं उन्हें पानी देती हैं, खाद डालती हैं और उनकी देखभाल करती हैं। वहीं दूसरी ओर क्लब ने नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के अधिकार विषय पर एक विशेष प्रोजेक्ट आयोजित किया। जिसमें बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई तथा उन्हें गुड टच एवं बेड टच व बाल अधिकारों के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। विद्यालय के छात्रों को 50 कॉपी का वितरण किया गया साथ ही कक्षाओं के लिए पूर्व अध्यक्ष सुनीता पाटिल के सहयोग से दो डस्टबिन प्रदान किए गए। इस प्रोजेक्ट में क्लब की सदस्य हंसा जोशी का विशेष योगदान रहा। इन अवसरों पर अध्यक्ष मोनिका जैन, क्लब मेंबर्स श्रीमती सरोज तिवारी, सुनीता पाटिल ,चंद्रकांता शर्मा, प्रीति यादव, अपर्णा देशपांडे, सुनीता जैन आदि उपस्थित रहे।
0 Comments