Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शहर में लगेगी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल आदमकद प्रतिमा, पार्क का होगा नामकरण,,,- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हुआ भव्य समारोह: एकता, सम्मान और उत्साह का अद्भुत संगम

शहर में लगेगी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल आदमकद प्रतिमा, पार्क का होगा नामकरण,,,
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हुआ भव्य समारोह: एकता, सम्मान और उत्साह का अद्भुत संगम
देवास। 
भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शहर में राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे उत्साह, सम्मान और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय पाटीदार समाज, देवास द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किंग जॉर्ज स्कूल परिसर, कैला देवी मंदिर रोड, बजरंग नगर में किया गया, जिसकी शुरुआत शाम 4 बजे हुई। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता नंदकिशोर पाटीदार (संरक्षक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा) ने की। मुख्य अतिथियों के रूप में श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल (महापौर, नगर निगम देवास), रवि जैन (सभापति, नगर निगम देवास), मनीष चौधरी (जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ग्रामीण) तथा प्रयास गौतम (जिला कांग्रेस अध्यक्ष, शहर) उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अलका कनौजिया (संचालक, किंग जॉर्ज स्कूल) एवं डॉ. ऋतु सिंह (संचालक, रिजॉल्यूशन डायग्नोस्टिक) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अध्यक्षीय उद्बोधन में नंदकिशोर पाटीदार ने सरदार पटेल के जीवन व उनके राष्ट्र निर्माण के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार लौह पुरुष ने देश को एक सूत्र में पिरोया, उसी तरह समाज के विभिन्न वर्गों को भी एकजुट होकर कार्य करना चाहिए ताकि सकल कुर्मी पाटीदार समाज पूरे देश में संगठित होकर प्रगति की नई ऊँचाइयाँ छू सके। सभापति रवि जैन ने समाजजनों को बधाई देते हुए वार्ड क्रमांक 26 में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित कर उस पार्क का नामकरण सरदार पटेल उद्यान ने से करने की घोषणा की।
महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने समाज के हर व्यक्ति के साथ सदैव सहयोग देने की बात कही और सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का पूर्ण आश्वासन दिया। महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल ने भी पटेल की जयंती पर समाज को बधाई देते हुए कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति स्थापना शहर के गौरव का प्रतीक बनेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) मनीष चौधरी ने कहा कि कुर्मी क्षत्रिय समाज पूरे देश में व्यापक रूप से फैला है, और यदि यह समाज संगठित होकर आगे बढ़े तो देश के विकास में इसका बड़ा योगदान रहेगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ने कहा कि समाज के किसी भी कार्य में आवश्यकता पडऩे पर वे सदैव समाज के साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम को रूपचंद सूर्या, कैलाश कुमार गौर, अलका कन्नौजिया, डॉ. ऋतु सिंह, राजेश पटेल आदि ने भी संबोंधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल पूरे देश के नेता थे, किसी एक समाज के नहीं, और उनकी विचारधारा से हमें एकता, समर्पण और सेवा की प्रेरणा मिलती है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी कार्यक्रम में उत्साह का वातावरण बना रहा। सयोदी पाटीदार ने सरदार पटेल पर आधारित गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा। वहीं सिंगिग फार चैरिटी की गायिका मंजू दांडे ने देशप्रेम के गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन नवीन नाहर ने करते हुए उपस्थितजनों को सरदार पटेल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। आभार प्रदर्शन बबलू पाटीदार ने व्यक्त किया। समारोह में समाज के वरिष्ठजन श्रीकृष्ण गौर, रमेशचंद्र गौर, प्रेमनारायण पाटीदार, सुनील पाटीदार, रामभान सिंह पटेल, घनश्याम कटारिया, प्रीति पाटीदार, डाली पाटीदार, शैलेन्द्र टीकरिया, प्रो. भूरेलाल पाटीदार, ओम जी राजोदा, सौरभ सचान, सतीष मुकाती, शिवप्रसाद धंदेडा सहित 350 से अधिक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने, समाज की एकता को सुदृढ़ करने और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। उक्त जानकारी राजेश पटेल ने दी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...