Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

भजनों के भक्ति रस से सराबोर हुआ देवास,,,,भव्य भजन संध्या में छोटू सिंह रावणा ने बांधा समां, खाटू श्याम और महाकाल के भजनों पर झूमे श्रोता,,15 हजार से अधिक श्रोता देर रात तक डटे रहे, खाटू श्याम तथा महाकाल के दृश्यों को देख हुए अभिभूत

भजनों के भक्ति रस से सराबोर हुआ देवास,,,,

भव्य भजन संध्या में छोटू सिंह रावणा ने बांधा समां, खाटू श्याम और महाकाल के भजनों पर झूमे श्रोता,,

15 हजार से अधिक श्रोता देर रात तक डटे रहे, खाटू श्याम तथा महाकाल के दृश्यों को देख हुए अभिभूत

देवास। शहर में नर्मदा नायक स्व. तुकोजीराव पवार महाराज की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रविवार रात क्लब ग्राउंड मैदान पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा और नितिन बागवान ने देर रात तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शुभम चौहान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार और महाराज विक्रमसिंह पवार अतिथि के रूप में शामिल हुए। यहां भगवान श्री खाटू श्याम जी का गर्भ गृह सजाया गया।

वहीं भगवान मनमहेश के रूप में बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन दे रहे थे। पूरे वातावरण में सांवरिया सेठ की महिमा और महाकाल की दिव्यता की गूंज के साथ एक अलौकिक आध्यात्मिक माहौल निर्मित हो गया। भजन संध्या की शुरुआत में नितिन बागवान द्वारा बाबा महाकाल और भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए गए। इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा ने की। उन्होंने सांवरिया सेठ और खाटू श्याम के एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विशेष रूप से तीन बाण के धारी जैसे भजनों पर श्रोता झूम उठे। भजन संध्या को लेकर लंबे समय से तैयारियां चल रही थीं। श्रोताओं के बैठने के लिए क्लब ग्राउंड पर विशेष सजावट की गई थी। मंच सज्जा से लेकर प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था तक प्रत्येक तैयारी को आकर्षक और विशाल रूप दिया गया था और भव्य मंच सजाया गया था। आयोजन में विधायक राजेश सोनकर, जिपं अध्यक्ष लीलाबाई अटरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, निगम सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मनीष सोलंकी, विजयसिंह पवार, विनय सांगते, मनीष सेन, रघु भदोरिया, चिंटू रघुवंशी, भारत चौधरी, ओम जोशी, गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिंह बैस, नरेंद्रसिंह राजपूत, अनिल सिकरवार, नंदकिशोर पाटीदार, सुभाष शर्मा, शिवा पहलवान चौधरी, भारतसिंह पटलावदा, प्रमोद डोंगलिया, नगर निगम के भाजपा पार्षदगण, गणमान्यजन, महिला-पुरुष सहित सर्व समाज के लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान 15 हजार से अधिक संख्या में श्रोता देर रात तक डटे रहे। इस प्रकार यह आयोजन देवास शहर की सबसे भव्य भजन संध्या में शामिल हो गया है। आयोजन में मुख्य रूप से सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया के मुख्य पुजारी भगवानदास महाराज तथा हिमांशु महाराज मुख्य रूप से शामिल रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रोता देर रात तक भजनों का आनंद लेते रहे।  कार्यक्रम में लोकेंद्र दरबार, सुरेंद्र बिरला, वीरेंद्र गोस्वामी, सुनील राठौर, राजेंद्र दरबार, आनंद चौधरी और वीरेंद्र सिसोदिया का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी लोकेन्द्र दरबार ने दी।

 

 


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...