सरस्वती ज्ञान पीठ के प्रथम बैच 1998 के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह
देवास: बड़े हर्ष उल्लास से विद्यालय में कक्षा 12वीं प्रथम बैंच 1998 के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि D.P.C. अजय मिश्रा अध्यक्षता संकुल प्रभारी शा.विद्यालय क्रमांक 01 के प्राचार्य के. के. मिश्रा जी विशेष अतिथि लोकेश दुबे जी तथा विशेष अतिथि पी.एस. रघुवशी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। वर्ष 1998 के बाद पूर्व शिक्षकों को भी आंमत्रित किया गया उनका भी सम्मान पूर्व छात्रों द्वारा सम्पन्न हुआ। 29 वर्ष बाद पूर्व छात्र-छात्राओं से मिलकर अभिमान और गौरव का संगम पवित्र गंगा की भाँति रहा। उपस्थित छात्रों के भाव हमारी गुरू परम्परा को साकार करती दिखाई दी। अधिकतर छात्र-छात्राएँ कई अच्छे पदों पर आसीन होकर विद्यालय और शिक्षकों का मान बडा रहे है। मुख्य वक्ता के रूप में डी. पी.सी महोदय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए इस धरा को ज्ञान के जल से इसी तरह संचित करने का संदेश दिया जो जिस क्षेत्र में कार्यरत है उस क्षेत्र, कार्यालय माता-पिता और देश के लिए कार्य इमानदारी से करते रहने की प्रेरणा दी।
के.के. मिश्रा जी ने गुरू छात्र परम्परा को संजोये रखने के लिए उनके बच्चे और परिवार व समाज को प्रेरित करने के लिए मार्गदर्शित किया। छात्र-छात्राओं ने भी कक्षा 11 वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्रों को सम्बोधित किया। नमिता शर्मा ने पुरा कार्यक्रम का संचालन किया, कुलदीप ठाकुर ने अपनी ओजस्वी कविता से पुरे प्रागंण को प्रसन्नचित कर दिया। मुकेश हर्षवाल ने छात्रों को बताया की भविष्य कितने पायदान पर करने के बाद सवरता है, और अंत में मुख्य प्रेरणा स्त्रोत रहे मनप्रीत जुनेजा और कीर्ति रघुवंशी ने सभी शिक्षको का आभार व्यक्त किया।
इस मध्य छात्रों ने विद्यालय को स्मृति स्वरूप एक 43 इंच टीवी व ओपो का मोबाईल भेट स्वरूप प्रदाय किया। कार्यक्रम में छात्रों का प्रार्थना, कक्षा संचालन, डाट फटकार सहित पुरानी परम्परा का भी ध्यान रखा गया। समृति बनी रहे इसके लिए विद्यालय द्वारा छात्रो को शाल श्रीफल सहित सम्मान पत्र से छात्रो को सम्मानित किया गया और अंत में सुस्वादिष्ट भोजन के बाद कार्यकम का समापन हुआ।

0 Comments