देवास। वार्ड नंबर 19 के प्रभारी यशवंत तिवारी बीएलए 2 मित्र मंडल द्वारा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार,एसआयआर प्रभारी ओम जोेशी बीएलए 1 के नेतृत्व में जनता की सुविधा हेतु राधे कृष्ण मंदिर के पीछे बद्रीधाम नगर, गोमती नगर में सहायता केंद्र खोलकर एसआयआर फार्म भरवाए गए, तथा जिन लोगों को फार्म भरने में परेशानी आ रही थी उनका पूर्ण सहयोग किया गया।

0 Comments