न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह-2025 अंतर्गत जिला जेल देवास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
देवास, 11 नवंबर 2025 [शकील कादरी] म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक गत दिवस को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह-2025 के अवसर पर जिला जेल देवास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार देवास एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री रोहित श्रीवास्तव, उप-जेल अधीक्षक जेल स्टाफ उपस्थित था।
विधिक साक्षरता शिविर में श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने उपस्थित बंदियों को संबोधित कर न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विधिक कानूनी जागरूकता की जानकारी दी। जिसमें बंदियों को उनके अधिकारों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित एक नई योजना लीगल एड डिफेंस काउंसेल सिस्टम क्रियान्वित की गई है जो कि बंदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता के रूप में न्यायालय में पैरवी किए जाने हेतु हमेशा तत्पर रहती है। साथ ही उपस्थित बंदियों को प्ली-बारगेनिंग योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए बंदियों को जागरूक किया और लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे प्रकरण जिनमें राजीनामा हो सकता है उन्हें भी आपसी राजीनामे के माध्यम से निराकरण करा सकते हैं।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री रोहित श्रीवास्तव ने भी उपस्थित बंदियों से उनके अधिवक्ताओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि अगर ऐसे कोई बंदी है जिनके कोई अधिवक्ता नहीं है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अपने प्रकरण में पैरवी हेतु निशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने हेतु आवेदन दे सकते हैं।

0 Comments