राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव शशि को मिला समाज रत्न सम्मान 2025
देवास। राजस्थान जन मंच ट्रस्ट तथा परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति द्वारा दिनांक 21 नवम्बर 2025 को जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव शशि को उनकी लोकप्रिय काव्य समाज सेवा के लिए समिति द्वारा उनको समाज रत्न सम्मान 2025 से अलंकृत किया।
सम्मान समारोह में परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के संरक्षक आर. के अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष श्याम विजय, राजस्थान जन मंच ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राणा संस्थापक पक्षी चिकित्सालय कमल लोचन, अभय नाहर, डॉ. रेखा जैन सहित समिती सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिती में श्री यादव को समाज रत्न सम्मान 2025 प्रदान किया ।
कवि शशिकांत यादव शशि की इस उपलब्धि पर उन्हें अनेकों संस्थाओं सहित विक्रम सिंह गोहिल, जयप्रकाश जय, मोइन खान, मनोरमा जैन, संजय शुक्ला, अशोक गोस्वामी मामू , जमनालाल वर्मा, अशोक कहार,सुरेन्द्र सिंह राजपूत हमसफर, सुनील गाईड सहित अनेको मित्रों ने उन्हें बधाई दी ।
0 Comments