Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देश में देवास को अव्वल बनाने की कोशिशें तेज़ 'जनभागीदारी से जल संचय' मुहिम बढ़ेगी आगे,,,अमृत संचय अभियान टीम ने की वृहद स्तर पर तैयारी,,वर्ष 2026 में 1000 करोड़ लीटर पानी बचाने का लक्ष्य,,जिला पंचायत सीईओ सुश्री शर्मा ने टीम से प्रभावी रणनीति बनाने का किया आग्रह

देश में देवास को अव्वल बनाने की कोशिशें तेज़ 'जनभागीदारी से जल संचय' मुहिम बढ़ेगी आगे,,,अमृत संचय अभियान टीम ने की वृहद स्तर पर तैयारी,,

वर्ष 2026 में 1000 करोड़ लीटर पानी बचाने का लक्ष्य

जिला पंचायत सीईओ सुश्री शर्मा ने टीम से प्रभावी रणनीति बनाने का किया आग्रह

 


देवास: 20 नवम्बर देश में पानी बचाने के कामों में देवास जिले को अव्वल बनाने के लिए इस बार जी-तोड़ कोशिशें की जाएँगी. बीते साल जिले में जनभागीदारी से पानी बचाने की मुहिम ने देवास को देश में नौवाँ स्थान दिलाया है. अब देवास को पहले नम्बर पर लाने के लिए अमृत संचय अभियान ने वृहद स्तर पर तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी हैं. वर्ष 2026 में टीम ने हजारों जल संरचनाओं के ज़रिए 1000 करोड़ लीटर पानी बचाने का लक्ष्य रखा है.      नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय से राष्ट्रीय स्तर पर 25 लाख रुपए की धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित होकर लौटीं जिला पंचायत सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा को गुरुवार सुबह अमृत संचय अभियान टीम ने बधाई देते हुए जल संरक्षण का संकल्प दोहराया. इस पर सुश्री शर्मा ने जिले में जनभागीदारी से जल संचय के कामों में अमृत संचय अभियान की टीम की भूमिका को रेखांकित करते हुए सराहना की. उन्होंने वर्ष 2026 में पानी बचाने की ज़मीनी प्रयासों को और तेज़ गति से करने पर जोर देते हुए टीम से प्रभावी रणनीति बनाने का आग्रह किया.    अमृत संचय अभियान टीम के सुनील चतुर्वेदी, गंगा सिंह सोलंकी, समीरा नईम, श्रीकांत उपाध्याय, मनीष वैद्य, हिमांशु कुमावत, विपिन पंड्या तथा प्रहलाद चौहान ने संकल्प जताया कि जिले में इस बार भी जनभागीदारी से जल संचय के कामों में तकनीकी सहयोग के साथ जन जागरूकता जैसे कामों में टीम लगातार बेहतर काम करेगी. इसके लिए वृहद स्तर पर कार्य योजना बनाई गई है. जिला पंचायत सीईओ ने टीम के साथ विस्तार से इस कार्य की समीक्षा करते हुए मौके पर ही अधिकारी-कर्मचारियों को संबंधित निर्देश भी दिए. उन्होंने पानी बचाने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी ज़मीनी काम किए जाने की महती ज़रूरत निरुपित की.      



Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...