‘’आपकी पूँजी-आपका अधिकार" अभियान के तहत देवास में 21 नवम्बर को आयोजित होगा विशेष शिविर,,,
शिविर का मुख्य उद्देश्य निष्क्रिय या अदावाकृत बैंक खातों में जमा राशि को उनके सही मालिक या वारिस को दिलवाना
देवास, 19 नवंबर 2025 [शकील कादरी] वित्त मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 21 नवम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक विक्रम सभा एवं कला भवन जवाहर चौक देवास में "आपकी पूँजी-आपका अधिकार" अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अक्सर कई ग्राहकों के साथ ऐसा होता है कि वे अपने पुराने बैंक खातों से लेन-देन करना भूल जाते हैं और उनका खाता निष्क्रिय हो जाता है। कई बार ग्राहक अपने पुराने बैंक निष्क्रिय खातों के बारे में भी भूल जाते। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यही रहेगा कि निष्क्रिय या अदावाकृत (unclaimed) बैंक खातों में जमा राशि को उनके सही मालिक या वारिस को दिलवाया जा सके।
इस शिवरि में ग्राहक अपने पुराने या निष्क्रिय खातों में रखी राशि के बारे में जानकारी ले सकते हैं और उसे पाने के तरीकों के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा, UDGAM पोर्टल का उपयोग करके भी अपने अदावाकृत (unclaimed) राशि का पता लगा सकते हैं। 10 वर्ष से अधिक निष्क्रिय रहे खातों से जमा राशि को आरबीआइ के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEAF) फंड में अंतरित कर दिया जाता है। खाताधारक समय रहते इस राशि का दावा करके अपनी KYC करवाकर एवं दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी राशि प्राप्त कर सकते है।

0 Comments