Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिले के 28 बंध पत्र चिकित्सकों लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर शोकाज नोटिस दिया

कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिले के 28 बंध पत्र चिकित्सकों लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर शोकाज  नोटिस दिया

 देवास, 12 नवम्बर 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिले के 28 बंध पत्र चिकित्सकों को उनके निर्धारित कर्तव्य स्थल से लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।आदेश में उल्‍लेख है कि यह सभी चिकित्सक का बिना सक्षम स्वीकृति के लंबे समय से अनुपस्थित है, जो  बंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन है और यह आचरण कदाचरण की श्रेणी में आता है। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिये है कि जनहित एवं स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिको को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना ही प्रदेश सरकार और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया कि इस गंभीर लापरवाही पर संबंधित चिकित्सकों को उक्त अवधि की नो वर्क नो पे के आधार पर अवैतनिक करते हुए उनके विरुद्ध वरिष्ठ कार्यालय को बंध पत्र निष्पादित करने में लापरवाही के फल स्वरुप बंध पत्र की राशि वसूली का प्रस्ताव अधिरोपित करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रति उत्तर पत्र एवं प्रमाण निर्धारित समयावधि में सीएमएचओ कार्यालय के माध्यम से प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में एक पक्षी कार्यवाही के लिए चिकित्सक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इन चिकित्सकों को दिया कारण बताओ सूचना पत्र

      कारण बताओ सूचना पत्र डॉ आकाश वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटाफोड़, डॉ फरीदा पीठेवान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौंरासा, डॉ. कार्तिक बाथम सिविल अस्पताल सोनकच्छ, डॉ. श्रद्धा गंगवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी, डॉ रुद्री अग्रवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, डॉ. यतिका मित्तल सिविल हॉस्पिटल सोनकच्छ, डॉ दर्श जैन सिविल हॉस्पिटल हाटपीपल्‍या, डॉ कंचन गुप्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबाराधीरा, डॉ प्रतिभा चावड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमला, डॉ शुभांगी गुरले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद, डॉ रिद्धिश भंडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद, डॉ. स्वप्निल पाटीदार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटाफोड़, डॉ. सुवर्ना भगोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डबलचौकी, डॉ निशा दवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदय नगर, डॉ हिमानी चंपक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी, डॉ पूजा नरवरिया सिविल हॉस्पिटल सोनकच्छ, डॉ मिताली लाहोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी, डॉ लीन चौधरी सिविल अस्पताल कन्नौद, डॉ अनुष्का जैन सिविल अस्‍पताल हाटपीपल्‍या, डॉ हिमांशी रूपालिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी, डॉ हिमांश मेहता सिविल हॉस्पिटल सोनकच्छ, डॉ राहुल ममरोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, डॉ. स्वप्निल राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास, डॉ.छाया यादव सिविल अस्पताल कन्नौद, डॉ कार्तिक जाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी, डॉ श्रुति भारती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबाराधीरा, डॉ मेघल छाबड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करनावद, डॉ समर्पित मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली को दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...