तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
देवास:19 नवंबर 2025 (शकील कादरी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि प्रदेश में विगत दो वर्षों से तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का आयोजन जिले में 09 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा हैं। इस जनजागरूकता पहल का उद्देश्य युवाओं में तम्बाकू विरोधी चेतना को बढ़ावा देना और एक स्वस्थ, तम्बाकू-मुक्त भारत का निर्माण करना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं दंत विशेषज्ञ डॉ. सनी चौरसे ने उत्कृष्ट विद्यालय देवास में छात्रों एवं किशोरों को तम्बाकू उत्पादों से होने वाले हानिकारक प्रभावों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्रों को तम्बाकू सेवन से उत्पन्न मुख कैंसर, दांतों के दाग, मसूड़ों की बीमारी और दंत क्षरण जैसी समस्याओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने “तम्बाकू मुक्त जीवन” की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी तम्बाकू से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में डॉ सनी चौरसे, डॉ मोनिका कन्नौज, डॉ दीक्षा पटेल, प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

0 Comments