सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित होगी देवास जिला शतरंज प्रतियोगिता 6 नवम्बर को
देवास। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में देवास जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवम्बर 2025 को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सिटी कॉन्वेंट स्कूल खेल परिसर, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर, पीएचई गोदाम, देवास में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तर्कशक्ति, धैर्य और एकाग्रता जैसी मानसिक क्षमताओं को विकसित करना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है। देवास जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ इस बौद्धिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता को चार समूहों में विभाजित किया गया है —
ग्रुप A: कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए
ग्रुप B: कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए
ग्रुप C: कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए
ग्रुप D: यह ओपन ग्रुप रहेगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में कुल ₹51,000/- के नगद पुरस्कार रखे गए हैं। प्रत्येक समूह में 20 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक सोच, मानसिक अनुशासन और निर्णय क्षमता को मजबूत करते हैं। सभी शतरंज प्रेमियों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे इस रोमांचक प्रतियोगिता का हिस्सा बनें और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।
तिथि: 5 नवम्बर 2025
स्थान: सिटी कॉन्वेंट स्कूल खेल परिसर, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर, नियर PHE गोदाम, देवास
रिपोर्टिंग समय: प्रातः 8:40 बजे
संपर्क नंबर: 98270 48860


0 Comments