देवास: म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री अजय प्रकाश मिश्र प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के मार्गदर्शन में दिनांक 11.11.2025 को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह-2025 की कार्य योजना के अनुसार दोपहर 02.00 बजे विधि महाविद्यालय देवास में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अजय प्रकाश मिश्र प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय देवास एवं श्री रोहित श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास उपस्थित हुए।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में
श्री अजय प्रकाश मिश्र ने उपस्थित विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूक करने एवं लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम तथा यातायात नियमों के प्रति कानूनी जानकारी, संविधान की प्रस्तावना एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दी,सीपीसी सीआरपीसी,डार्ट, साक्ष्य अधिनियम,कॉमन लॉ की विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित विधि के विद्यार्थियों को जागरूक किया I
उक्त शिविर में श्री रोहित श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने भी साइबर क्राइम,आईटी सेक्टर, चैट जेपीटी,के बारे में डिजिटल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म का सही एवं सुरक्षित तरीके से उपयोग करने एवं कानून के क्षेत्र में विधि के शिक्षा के क्षेत्र में भी अध्ययन हेतु किस प्रकार से उपयोगी हैं इसके बारे में जानकारी देते हुए विधि के विद्यार्थियों को जागरूक किया I
अतः उक्त शिविर में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्री अजय कुमार चौहान, शिक्षक गण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दीपक नाईक सहित अन्य अधिवक्तागण एवं विधि के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

0 Comments