वर्तमान युग डिजिटल क्रांति का,,मेघा शर्मा
देवास। वर्तमान युग डिजिटल क्रांति का है और इस से बच्चों को भी जोड़ा जा रहा है। यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ मुस्कान ड्रीम्स प्रोजेक्ट मैनेजर मेघा शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा से बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है और बच्चे ज्ञान के विविध क्षेत्र के आयाम से परिचित होते हैं। डिजिटल क्लास के माध्यम से बच्चे विज्ञान, गणित एवं अन्य विषयों की बारीकियां को बहुत आसानी से सीख रहे हैं। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि मुस्कान ड्रीम्स द्वारा विद्यालय में डिजिटल क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्तर की कक्षाओं को मिल रहा है।
मुस्कान ड्रीम्स द्वारा जिले में चयनित विद्यालयों में डिजिटल क्लास का संचालन किया जा रहा है। सभी बच्चों से डिजिटल क्लास को लेकर प्रश्न किए जिनका बच्चों ने बहुत ही उत्साह से जवाब दिया।प्रोजेक्ट एसोसिएट अभिषेक सिंह ने इस अवसर पर बच्चों की टेस्ट भी ली। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य राजेश चौहान,शकुंतला मालवीय, सूर्यबाला बघेल,उपस्थित थे।

0 Comments