शहर कांग्रेस ने बनाई प्रियदर्शनी श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती देवास: पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को देश ही नहीं पूरा विश्व जानता है कि अदम्य साहस के साथ फैसले लेने की जो क्षमता श्रीमती गांधी में थी वह अपने आप में महत्वपूर्ण तो थी ही वही देश हित में भी महत्वपूर्ण रही है। श्रीमती गांधी ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाएं वहीं बांग्लादेश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही देश में सांप्रदायिक सद्भाव एकता आतंक वाद को खत्म करने में भूमिका निभाते हुए देश को मजबूत बनाया साथ ही विकास के रास्ते पर भारत को आगे ले जाने का काम भी श्रीमती गांधी ने किया। उक्त विचार श्रीमती गांधी की जयंती के अवसर पर सिविल लाइन चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल माल्यार्पण के पश्चात संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी कांग्रेस नेता राजेंद्र मालवीय ,भगवान चावड़ा, शौकत हुसैन, उमेश झवर सहीत वक्ताओ ने व्यक्त करते हुए। इसी के साथ कहा कि आज के दिन हम संकल्प ले की देश की एकता और अखंडता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका हम निभाते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार रोशन रायकवार ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गुरु चरण सलूजा, नजर शेख, ज्ञान सिंह दरबार,जाहिद पठान, पोप सिंह परिहार, राकेश शर्मा, , कल्याण सिंह पवार गोवर्धन देसाई अनिल गोस्वामी इम्तियाज शेख भल्लू रूपेश कल्याने, ईशान राणा सुजीत सांगते रविन्द्र सोनी प्रतीक शर्मा, मीना फानी , प्रथम सिंह पवार, घनश्याम पटेल, डॉ सुरेश शर्मा, जितेंद्र गोड चंद्रपाल सिंह सोलंकी, निलेश वर्मा शाजी हाशमी गोलू हाजी अजय सिंह राजोदा गजेंद्र तोमर खलील शेख बाबूलाल राजा पडियार गुल्लू मधानी प्रहलाद मिस्त्री ऋषभ यादव, राजेश देवड़ा मुन्ना सरकार मदनलाल जेठवा इरफान कुरैशी, संजय रेकवाल, शहंशाह मिर्जा शेर खान, नईम अहमद छोटू गुर्जर चंद्रभूषण शुक्ला वीरेंद्र परदेसी राधा किशन सोलंकी अविनाश जेठवा गुलाब सिंह ठाकुर भूपेश पालीवाल मनोहर कुंभकार रितेश सांगते ओम राठौड़ आकाश चौहान कैलाश सिंह हुकुम सिंह लोरिया राहुल सिंह सोलंकी जयप्रकाश मालवीय राकेश पाटीदार आरिफ़ मेव हफीज़ घोसी रईस कामदार दीपेश हरोड़े विजय चौहान मोनू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

0 Comments