विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में इंटर-स्कूल टूर्नामेंट का सफल आयोजन
देवास: विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल (VIS) में इंटर-स्कूल खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें देवास कॉम्प्लेक्स के सहोदय समूह से जुड़े कई प्रमुख विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न विद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन अत्यंत भव्य और यादगार बन गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय थे — सेंट मैरीज़, ज्ञान सागर, न्यू एरा, होली ट्रिनिटी, विंध्याचल, प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल, CIA, ब्राइट स्टार, कौटिल्य अकादमी, विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल(VIS), सतपुड़ा, सेंट एंटनी, सैन थॉम, एवरेस्ट और चैंपियंस अकादमी।
सभी टीमों ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और शानदार स्पोर्ट्समैनशिप का प्रदर्शन किया। प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धा और टीमवर्क का अद्भुत स्तर देखने को मिला। बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद, प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
बालक वर्ग: विजेता सेंट्रल इंडिया अकैडमी रनर अप न्यू एरा स्कूल
बालिका वर्ग: में विजेता सतपुड़ा एकेडमी एवरेस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल रहे
कार्यक्रम की सफलता पर विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल(VIS) की प्राचार्या श्रीमती विनिता गौतम ने सभी प्रतिभागियों और सहोदय समूह के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय के निदेशकों —
श्री प्रयास गौतम (जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष)
श्री समाधान गौतम (डायरेक्टर, BCG ग्रुप ऑफ एजुकेशन),श्रीमती पूर्णिमा गौतम (प्राचार्य, BCG पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल) ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

0 Comments