देवास। एमजी रोड चौडीकरण मे बाधित निर्माण कार्यो को नगर निगम द्वारा हटाये जाने के पश्चात बुधवार 19 नवम्बर को आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा तहसील चौराहा से जनता बैंक चौराहे तक के मार्ग का सघन रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के द्वारा बाधित निर्माणों के व्यसाईयों, भवन मालिकों द्वारा शेष रहे निर्माण कार्यो को हटाये जाने के पश्चात मार्ग के दोनो तरफ के प्रत्येक भवनों, दुकानों पर की गई कार्यवाही का अवलोकन कर तकनिकी अमले से जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के द्वारा दुकानों, व्यवसाई व भवन मालिकों को समझाईश दी गई कि वे निगम द्वारा निर्धारित 15 मीटर के मान से ही हटाकर अपने भवनों मे निर्माण करें। आयुक्त ने निर्माण हटाये जाने के पश्चात निकले मलबे को शीघ्र हटाने के निर्देश प्र. कार्यपालन यंत्री सौरभ त्रिपाठी, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के दिये। मार्ग क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति की बहाली हेतु निगम द्वारा एबी केबल चालु की जा चुकी है। क्षेत्र के लोग म.प्र. विद्युत मंडल से सम्पर्क कर विद्युत संयोजन चालु करवा सकते है।
निरीक्षण मे आयुक्त के द्वारा बडे प्रतिष्ठानों के हटाये गये निर्माणों के निरीक्षण मे मौके पर प्रतिष्ठान मालिकों से कहा कि वे अपने प्रतिष्ठानों के शटर भी हटाये गये निर्माण के हिसाब से ही लगायें तथा नालियों पर किसी भी प्रकार का निर्माण हेतु ओटले आदि नही बनावें।
नगर निगम द्वारा बाधित निर्माणों के मलबे हटाने की कार्यवाही सतत रूपे से जारी है। मलबा उठाने में 4 जेसीबी, 2 पौकलेण्ड, 4 डम्पर एवं 6 ट्रालियां सतत रूप से कार्य कर रही है। निरीक्षण के दौरान निगम उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, जीवन रावत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments