शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास में विधि दिवस का आयोजन
देवास: शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में 26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान की अध्यक्षता एवं निर्देशन में ’’हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ शीर्षक के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अजय चौहान ने अपने अध्यक्षीय एवं स्वागत भाषण में संविधान के निर्माण एवं उसके प्रावधानों के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र संगठन (एलुमनाई) अध्यक्ष श्री सोहन सिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एच.आर. राजपूत पूर्व निरीक्षक पुलिस विभाग पूर्व छात्र संगठन के सचिव श्री अजय सोनी सदस्य श्री उमेश जोशी, श्री रोहित गुर्जर, सुश्री गितांजली व्यास, सुश्री प्रीति भारती उपस्थित रहै। महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा संविधान पर अपने-अपने विचार व्यक्त कर प्रावधानों की चर्चा की, कार्यक्रम के अन्त में सभी ने संविधान की उद्देशिका का पाठ कर संविधान के पालन की शपथ ली।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री अर्पित जैन, डॉ. भारती जोशी, प्रो. किरण बगाना, श्री संदीप सिंह रावत एवं श्रीमती कौशल्या सुतार कार्यालय सहायक, श्री दीपेंद्र सिंह पवार, श्री प्रतिक जोशी, मेघा सोलंकी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक प्रो. ज्योति जोशी ने किया।

0 Comments