वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी राजा बाबू सिंह द्वारा शंकरगढ़ पर्वत पर पुलिस बल वाटिका का किया शुभारंभ
देवास — आज शंकरगढ़ पर्वत क्षेत्र में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं मध्यप्रदेश के एडीजी (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह का आगमन हुआ। उन्होंने क्षेत्र का अनौपचारिक निरीक्षण किया और यहाँ संचालित हरित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए टीम ग्रीन आर्मी और वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विलुप्त प्रजातियो जैसे दहीमान, त्रिवेणी के साथ अधिक से अधिक पौधों के अतिरिक्त रोपण का संयुक्त संकल्प लिया। ये सभी पौधे मध्यप्रदेश पुलिस बल वाटिका, शंकरगढ़ में लगाए जाएंगे।
एडीजी सिंह ने कहा कि शंकरगढ़ की पारिस्थितिकी का संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर औद्योगिक थाना टीआई शशिकांत चौरसिया, सुरेश धाकड़, विनोद जयसवाल टीम ग्रीन आर्मी से समरजीत सिंह जाधव, माखनलाल पटेल, यश पांचाल, तथा वन विभाग से डिप्टी रेंजर राकेश मोदी, किरण राठौर और सरजीत सिंह उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने क्षेत्र के संरक्षण, पुनर्जीवन और संवेदनशील पारिस्थितिकी को सुरक्षित रखने हेतु निरंतर सहयोग देने के संकल्प को दोहराया।
एडीजी श्री राजा बाबू सिंह ने कहा—
“शंकरगढ़ प्रकृति की धरोहर है। पौधरोपण केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।”

0 Comments