Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ऑल इंडिया आंगनवाड़ी एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन की राष्ट्रीय बैठक संपन्न,,,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय

ऑल इंडिया आंगनवाड़ी एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन की राष्ट्रीय बैठक संपन्न,,,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय
देवास। ऑल इंडिया आंगनवाड़ी एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक होटल रॉयल, करोल बाग, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभावती सिंह ने की, जबकि संचालन फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव सावित्री चौधरी द्वारा किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संयोजक बालमुकुंद सिन्हा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंजना राणा, राष्ट्रीय सचिव प्रभावती सिंह का सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया। बैठक में अन्य प्रदेशों से भी पदाधिकारी उपस्थित रही।  इस अवसर पर फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला खत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि फेडरेशन को अनुभवी, सक्षम और संघर्षशील नेतृत्व मिला है। इनके अनुभव और मार्गदर्शन से आगामी आंदोलनों को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं की समस्याओं के समाधान की दिशा में निर्णायक सफलता प्राप्त होगी। श्रीमती खत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरी निष्ठा से लागू करती हैं, इसके बावजूद उन्हें वेतन के नाम पर अत्यंत अल्प मानदेय दिया जा रहा है, वह भी समय पर नहीं। यह स्थिति अत्यंत अन्यायपूर्ण और अमानवीय है। उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के उस निर्णय का उल्लेख किया, जिसमें कार्य के अनुरूप आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओ को 24,800 एवं सहायिकाओं को 20,000 रूपये दिए जाने को न्यायोचित ठहराया गया है। इसके बावजूद संबंधित सरकारों द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना किया जाना आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रति गंभीर संवेदनहीनता को दर्शाता है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओ एवं सहायिकाओं की लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए क्रमबद्ध एवं राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। इसके तहत 12 जनवरी 2026 को देश के सभी जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि इसके पश्चात भी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो 17 फरवरी 2026 को रामलीला मैदान, दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का विशाल धरना एवं जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए एवं सहायिकाएं भाग लेंगी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ मध्य प्रदेश की महामंत्री रंजना जना राणा द्वारा भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की न्याय पूर्ण मांगों को लेकर 12 जनवरी 2026 को प्रदेश की सभी बहनों द्वारा ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया जाएगा। हमारी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 17 फरवरी को दिल्ली जाकर राष्ट्रीय स्तर पर धरना आंदोलन रखा जाएगा। सभी मध्य प्रदेश की बहनों से निवेदन है कि अपनी एकता का प्रदर्शन दिखाएं। प्रदेश उपाध्यक्ष रानी सिंह द्वारा सभी आंगनबाड़ी संगठन अपनी  बहनों को हमारा संघर्ष सफल बनाने के लिए आव्हान किया। मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रुक्मणी यादव यादव के द्वारा मध्य प्रदेश की सभी यूनियन से आंगनबाड़ी बहने आकर आंदोलन सफल बनाने का आव्हान किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...