भारतीय स्त्री शक्ति इकाई द्वारा सरस्वती ज्ञान पीठ स्कूल में संविधान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
देवास। 26 नवम्बर बुधवार को भारतीय स्त्री शक्ति देवास इकाई द्वारा सरस्वती ज्ञानपीठ, लक्ष्मण नगर, देवास में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मीना वागड़े सहायक प्राध्यापिका, शासकीय विधि महाविद्यालय, शाजापुर रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को संविधान दिवस के महत्व, संविधान की उत्पत्ति, हमारे मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही बच्चों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनों पर भी सरल एवं प्रभावी चर्चा की। स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रेमनाथ तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। रमा यार्दी ने भारतीय स्त्री शक्ति की कार्यप्रणाली व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अंत में नीत अरोरा द्वारा सभी अतिथियों व उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन में लगभग 400 विद्यार्थियों एवं 24 शिक्षकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीता सिरपुरकर एवं प्रतिभा कजवाड़कर का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

0 Comments