गुरु तेग बहादुर सिंह जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन
देवास: शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान के अध्यक्षता एवं निर्देशन में ’’गुरु तेग बहादुर सिंह जी के बलिदान दिवस (शहीदी दिवस)’’ के उपलक्ष में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री संमित खनुजा जी उपस्थित रहें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान ने अपने अध्यक्षीय एवं स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का परिचय एवं सिख धर्म के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि श्री संमित खनुजा जी ने अपने व्याख्यान में सिख पंथ के प्रारम्भ से खालसा पंथ की स्थापना तक का समस्त वृतान्त शब्दों कें माध्यम से विद्याार्थियों के समक्ष व्यक्त किया। सिख धर्म के नवें गुरू श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के जीवन एवं बलिदान के साथ समस्त गुरूओं से एवं उनके जीवन एवं उपदेषों के साथ उनके अमुल्य योगदान के महत्व की चर्चा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. भारती जोशी, प्रो. किरण बगाना, श्री संदीप सिंह रावत एवं श्रीमती कौषल्या सुतार कार्यालय सहायक, श्री दीपेंद्र सिंह पवार, मेघा सोलंकी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन सहायक प्राध्यापक प्रो. ज्योति जोशी ने किया।

0 Comments