Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

एनसीसी स्थापना दिवस पर एनसीसी इकाईयों द्वारा जनसेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

एनसीसी स्थापना दिवस पर एनसीसी इकाईयों द्वारा जनसेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्वर्गीय तुकोजीराव पवार विज्ञान महाविद्यालय देवास, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 2 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, देवास की एनसीसी यूनिट्स द्वारा एनसीसी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवा पर आधारित विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन प्राचार्य डॉ एसपीएस राणा, 10 एमपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य डॉ राणा ने अपने उद्बोधन में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है अगर आप अनुशासित है तो जीवन आपका सफल होगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में कैडेट्स ने विशेष शिक्षा विद्यालय पहुँच कर दिव्यांग बच्चों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अल्पाहार वितरित किया । इस कार्यक्रम ने समावेशी शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। विद्यालय के वार्डन सुरेंद्र खींची का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इसी क्रम में कैडेट्स ने स्थानीय वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित किया। कैडेट्स ने फल वितरित कर सम्मान एवं संवेदना प्रकट की। इस गतिविधि का उद्देश्य युवाओं में बुजुर्गों के प्रति आदर और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था। कैडेट्स ने वृद्धा आश्रम परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए श्रमदान किया। उन्होंने कचरा संग्रहण, सफाई एवं स्वच्छता जागरूकता के माध्यम से “स्वच्छ परिसर  स्वच्छ भारत” का संदेश दिया। वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिनेश चौधरी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। तथा उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उनकी सेवा करना चाहिए। एनसीसी स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन में कैप्टन संजय सिंह बरौनिया, कैप्टन संजय गाडगे,सेकंड ऑफिसर राधेश्याम सोलंकी, सेकंड ऑफिसर रामकुमार कुशवाह, सीनियर अंडर ऑफिसर युवराज यादव, विशाल राजपूत, भारत मीणा का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...