संविधान दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में उद्देशिका का हुआ सामूहिक वाचन
देवास: 26 नवंबर 2025 [शकील कादरी] संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान के प्रावधानों का पालन करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने संबंधी संकल्प दिलाया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। सभी ने संविधान में निहित आदर्शों और कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था। संविधान को अपनाने के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

0 Comments