बृहन् महाराष्ट्र मंडल नई दिल्ली के प्रतिनिधियों का मॉरीशस दौरा सम्पन्न,,
देवास। बृहन् महाराष्ट्र मंडल नई दिल्ली के शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने पोर्ट लुईस स्थित मराठी मंडल फेडरेशन ऑफ मॉरीशस के साथ एक सांस्कृतिक भेंट कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मॉरीशस गणतंत्र के ओएसके कला एवं सांस्कृतिक मंत्री महेंद्र गोंदिया, मराठी मंडल फेडरेशन के प्रेसिडेंट बलराज नारू तथा भाजपा मॉरीशस के सेक्रेटरी आतीष बिजॉयनाथ बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वातंत्र्य वीर सावरकर के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत मंडल के उपाध्यक्ष शेखर अमीन, प्रधान कार्यवाह दिलीप कुंभोजकर और शिवसंघ प्रतिष्ठान पुणे के कप्तान निलेश गायकवाड ने किया। अतिथियों ने भारत और मॉरीशस के बीच हो रहे सांस्कृतिक सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत और मॉरीशस के बीच शिक्षा, सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में लंबे समय से सहयोग जारी है। मॉरीशस के प्रथम प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम भारतीय मूल के थे और आज भी यहाँ बड़ी संख्या में भारतीय मूल के राजनेता व सामाजिक नेता सक्रिय हैं। कार्यक्रम में बृहन् महाराष्ट्र मंडल के देशभर से आए लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें इंदौर, देवास, जबलपुर, दुर्ग, कोलकाता, ग्वालियर, रायपुर, कानपुर, भिलाई, पोर्ट ब्लेयर और पुणे के प्रतिनिधि शामिल थे। देवास से संकेत व अनुराधा सुपेकर, मंदार मुले, मिलिंद व मुग्धा वैद्य, मिहिर व श्रुतिका वैद्य (त्रिवेदी) तथा दीपक कर्पे ने प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल सचिव दीपक कर्पे ने किया और आभार प्रदर्शन मंडल के मालवा कार्यवाह मदन बोबडे ने किया। आयोजन का समापन सहभोज के साथ हुआ

0 Comments